संभल, दिसम्बर 12 -- जिले में शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमओ डॉ तरुण पाठक ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिला अस्पताल व सभी सीएचसी में ठंड से बचाव के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए। वहीं लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है। सीएमओ ने लोगों से भी अपील की है कि शीतलहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए व बाहर खुले में ना जाने दें। फ्लू, सर्दी, खांसी जुकाम के लक्षण मिलते ही नजदीकी सीएचसी में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि जितना हो सके घर में रहें व अनावश्यक यात्रा ना करें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने के लिए अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकें। शरीर की गर्मी बचाये रखने के लिये मफलर का प्रय...