अमरोहा, दिसम्बर 24 -- अमरोहा। सर्दी के मौसम का असर दुधारू पशुओं पर देखा जा रहा। पशुओं की दूध देने की क्षमता में गिरावट आई है। बढ़ती ठंड के कारण पशु जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पशुपालन विभाग ने पशुओं को सर्दी से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिले में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर ठंड का असर पड़ता है। अधिक ठंड के कारण दुधारू पशु जल्दी बीमार पड़ते हैं और दूध देना कम कर देते हैं। पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सर्दी की चपेट में आकर दुधारू पशु बीमार भी हो रहे हैं। सीवीओ डा.आभा दत्त ने बताया कि सर्दी के मौसम में दुधारू पशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत है। एडवाइजरी जारी कर पशुओं को सर्दी से बचाव के उपाय पशुपालकों को बताए हैं। सभी गोश...