रांची, जनवरी 5 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में खूंटी जिले सहित राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों में 6 से 8 जनवरी तक प्री-नर्सरी/नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। जारी निर्देश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय निर्देशानुसार गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। विद्यार्थियों को विद्यालय आने से पूरी तरह छूट रहेगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त अव...