सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक शनिवार को शीतलहर ने जोरदार असर दिखाया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और लोग सुबह से शाम तक सूर्य की किरणों का इंतजार करते रहे। शीतलहर के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। बाजारों में भीड़ कम रही और लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकले। ठिठुरन से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र और कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई। वहीं, सड़क पर वाहन चालकों को धुंध और कम दृश्यता की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा और तापमान में और गिरावट की संभावना है। सर्दी के कारण स्वास्थ्य संबंधी ...