मधेपुरा, दिसम्बर 24 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को मंगलवार को भी कोई राहत नहीं मिल सकी। तेज पछुआ हवा के कारण हल्की धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन की स्थिति बनी रही। शुष्क मौसम के बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। मालूम हो कि पिछले चार दिनों से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को सुबह धुंध से लोगों को थोड़ी राहत मिली। सुबह मौसम साफ रहा। तीन दिनों बाद हल्की धूप भी निकली। लेकिन धूप में कोई गर्माहट महसूस नहीं हुई। तेज पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी महसूस हुई। कमरे के अंदर ठिठुरन महसूस होती रही। दापेहर बाद फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी। सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग परेशान नजर आए। कड़ाके की ठंड के कारण देर शाम होते - होते सड़कें खाली नजर आने लगीं। कड़के की ठंड को देखते हुए...