हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- बरही, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों से चल रही शीतलहर से आम जन जीवन प्रभावित है। शाम होते ही लोग सब काम धाम छोड़कर घरों में दुबक रहे हैं। पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि मो कैयूम ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है। मो कैयूम ने कहा कि लगातार गिरते तापमान और कनकनी से गरीब गुरबों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर, दैनिक मजदूर ठेला रेहड़ी लगाने वाले शीतलहर से सबसे अधिक प्रभावित है। प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए चौक चौराहे, अस्पताल, बाजार, बैंक शाखाओं के पास, बस स्टैंड के पास, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...