कटिहार, जनवरी 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले में भीषण ठंड से जूझ रहे लोगों को फिलहाल दो दिनों की राहत मिल सकती है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में स्पष्ट किया है कि सोमवार से एक बार फिर जिले में कोल्ड डे जैसे हालात बनने की प्रबल संभावना है। खासकर जेट स्ट्रीम के प्रभाव में आने से ठंड का प्रकोप फिर तेज हो सकता है। शनिवार को खिली हुई घूप से मिली राहत शनिवार को सुबह से ही खिली धूप ने लोगों को ठिठुरन से कुछ राहत दी। धूप निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक सुधार दर्ज किया गया, जिससे सड़कों पर चहल-पहल भी बढ़ी। बाजारों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचाव के साथ बाहर निकलते नजर आए। अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि कृषि विज्ञान ...