हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को निकली धूप के बाद शनिवार को धूप के दर्शन न होने से सर्दी का सितम बढ़ गया। पूरे दिन लोग सर्दी से बचाव के लिए आग के पास बैठे नजर आये। साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बाद भी चहल-पहल नहीं दिखी। शनिवार की सुबह कोहरे व शीतलहर के साथ हुई। पूरे दिन लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आये। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में कैद रहे। जो किसी कार्यवश बाहर निकले वह चाय की दुकानों या आसपास आग जलती देख सर्दी से बचाव करते दिखे। साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बाद भी सर्दी के चलते बाजार में खरीददारी करने वालों की खास भीड़ नजर नहीं आई। जिससे दुकानदार ग्राहकों के आने की आस में बैठे ठिठुरते नजर आये। उधर शाम डलने के बाद सार्वजनिक स्थानों में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 5 डिग्री की गिरावट के साथ 17...