मुंगेर, जनवरी 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में पिछले कई दिनों से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को घने कोहरे के बीच कनकनी से लोग परेशान रहे। ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन खासा प्रभावित रहा। सुबह कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चलते दिखे। राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों पर भी आवागमन धीमा रहा। शुक्रवार को दिन की शुरुआत बेहद ठंडी रही और कोहरा एवं बादल के कारण दोपहर 12 बजे तक सूरज का दर्शन नहीं हो सका। हल्की, लेकिन दिनभर लगातार चली पश्चिमी हवाओं ने ठंड और कनकनी को और बढ़ा दिया। आमजन गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं खुले स्थानों पर काम करने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। ठंड के कारण बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी अपेक्षाकृत कम भीड़ देखने को म...