गिरडीह, दिसम्बर 29 -- खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह और शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, जबकि मजबूरी में बाहर निकलने वाले राहगीर, मजदूर और दुकानदार ठिठुरते नजर आ रहे हैं। शीतलहर का असर इतना तीव्र है कि तड़के सुबह और देर रात घर से बाहर निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। खासकर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार, बुजुर्ग और मासूम बच्चे ठंड की मार सबसे ज्यादा झेल रहे हैं। कई स्थानों पर लोग खुद ही आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। इसी बीच क्षेत्रवासवियों ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि खोरीमहुआ चौक, डोरंडा, घोड़थम...