गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- दिलदारनगर। क्षेत्र में शीतलहर और घना कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की भोर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे धूप का दर्शन मुश्किल रहा। ठंड और कोहरे के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे, सड़कों और बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। वाहन धीरे-धीरे फॉग लाइट जलाकर चल रहे थे, जिससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी रही। रेल परिचालन पर भी घना कोहरा और ठंड का असर पड़ा। हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन में घंटों का विलंब देखा गया। यात्री प्लेटफार्म पर ठिठुरते नजर आए और कईयों को रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ी। स्टेशन पर ठंड से बचाव के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। अप और डाउन ट्रेनों में उपासना एक्सप्रेस कैंसिल रही। सीमांचल एक्स डेढ़ घंटा, पटना-कुर्ला एक्स एक घंटा, अमृतसर मेल दो घंटे, विभूति एक्स चार घंटे, आरा...