जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों एवं अस्थायी शरण स्थलों की व्यवस्था करें अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया अनुरूप लाईन विभाग द्वारा शीतलहर एवं पाला से बचाव के लिए की जानेवाली तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में माह दिसम्बर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता व कभी- कभी प्रचण्ड एवं भयावह शीतलहर का रूप ले लेती है। जिससे शहरी एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में बसे गरीब, नि:सहाय एवं आवासीन व्यक्ति विशेष रूप से शीतलहर से प्रभावित होते है। शीतलहर एवं पाला से बचाव के लिए परामर्श और पूर्व चेतावनी, स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएँ, कृषि, पशुधन की सुरक्षा, उर्जा, परिवहन और यातायात प्रबंधन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। ...