साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण इलाका बीते तीन दिनों से शीतलहरी की चपेट में है। सुबह के समय काफी कुहासा छाया रहता है । दिन भर धुंधभरा वातावरण रहता है। हालांकि रविवार की दोपहर से अधिकांश इलाकों में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली ।दिन के बाद ठंडी पछुवा हवा की गति भी कम होने से ठंड का असर कुछ कम दिख रहा है। बीते दो दिन तो मौसम सबसे अधिक खराब रहा और सबसे अधिक ठंड पड़ी। दो दिनों तक पछुवा हवा की रफ्तार भी तेज रही तो शीतलहरी ने खूब कहर बरपाया। ग्रामीण इलाकों का हाल सबसे बूरा है। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन शीतलहरी व कुहासा से काफी प्रभावित रहा। शीत लहर चलने के कारण सबसे अधिक परेशानी किसान, मजदूर, रिक्शा, टोटा, ऑटो चालकों को हुई। उन्हें काम पर जाने में भी बिलंब हुआ। आम राहगीरों को भी परेशानी हुई। लोग दिनभर गर्म व...