मुंगेर, नवम्बर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शीत ऋतु के दौरान ट्रेनों के परिचालन सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के प्रयास में मालदा मंडल के परिचालन विभाग ने एक सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सुरक्षा संगोष्ठी जमालपुर, भागलपुर, मालदा सहित अन्य स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रेन परिचालक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पूरे मंडल में सुरक्षित कार्य पद्धतियों को सुदृढ़ करना और परिचालन अनुशासन को बढ़ाना था, जिसमें घने कोहरे और कम दृश्यता से उत्पन्न चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने की। तथा संचालन वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अमरेंद्र कुमार मौर्य ने किया। मौके पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि अब ठंड और कोहरे ...