गिरडीह, अप्रैल 18 -- गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर हरिजन टोला के एक घर में 26 जनवरी की रात विस्फोट के बाद आग लगने की हुई वारदात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। घटना घटित हुए लगभग ढ़ाई माह का समय बीत चुका है। इस घटना में एक-एक कर चार लोगों की मौत हो चुकी है। विस्फोट के साथ ही उसका राज उसमें दफन हो गया है। विस्फोट कैसे हुआ और आग कैसे लगी इसके पीछे के कारणों का कोई जवाब अब तक सामने नहीं आ पाया है। यह मामला अबूझ पहेली बनी हुई है। गृहस्वामी उमेश दास ने मरने से पूर्व पुलिस को दिये गये फर्द बयान में साजिश के तहत जान मारने की नीयत से घर पर आग लगाकर विस्फोट करने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया था। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दिया परंतु नतीजा सिफर ही रहा। पुलिस को अभी तक इस मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल...