मोतिहारी, मई 24 -- कल्याणपुर, निसं। राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय शीतलपुर में वद्यिालय स्तरीय समर कैंप के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। विभन्नि प्रतियोगिताओं में सफल हुए बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल सहित अन्य पठन पाठन सामग्री दी गयी। इससे पहले समर कैंप में शक्षिकों ने अपने विचार रखें। समर कैंप के प्रतिभागियों ने इस कैंप को जीवन बदलने की कार्यशैली बतायी। शक्षिकों में अरविंद कुमार, मासूम रेजा राही, कुंदन कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार, नेसार अहमद, अभिषेक कुमार, मंजूर आलम, मुकेश पासवान व शक्षिकिाओं में अनुपमा पाण्डेय, अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, नजमा खातून, रचना कुमारी, जाविया खुर्शीद, दीपमाला, कविता कुमारी,संध्या कुमारी,संगीता कुमारी, ज्योति कुमारी, फिरदौस आरजू ने सक्रिय भूमिका निभाई। समापन में बच्चों क...