मुंगेर, अक्टूबर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर बाल्मीकि मैदान में 2 करोड़ 06 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने सोमवार को आधारशिला रख कर स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रयास से शीतलपुर में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली है। स्टेडियम निर्माण हो जाने से क्षेत्र के फुटबाल खेल की प्रतिभा में निखार आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...