मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में 02 करोड़ 06 लाख की लागत से ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत किया जाएगा। रविवार को स्टेडियम निर्माण की निविदा प्रकाशित होने पर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा और फुटबाल के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ी क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया कि शीतलपुर में स्टेडियम निर्माण के लिए शीतलपुर के प्रख्यात फुटबॉलर स्वर्गीय रविंद्र प्रसाद सिंह वर्षों से प्रयासरत थे। वे बिहार के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक थे। उनकी पुण्यतिथि पर मै...