छपरा, सितम्बर 10 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड के शीतलपुर बाजार में शारदीय नवरात्र को लेकर भव्य व आकर्षक पंडाल की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। जय माता दी पूजा समिति के तत्वावधान में शीतलपुर बाजार परिसर में स्थापित दुर्गा पूजा स्थान के बगल में बनने वाला ड्रैगन अपनी भव्यता और कलात्मकता से श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण बनेगा। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि करीब दो माह से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। पूजा समिति के सदस्य और कारीगर दिन-रात जुटकर पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बनने लगा है। 17 लाख की लागत से तैयार हो रहा ड्रैगन करीब सत्रह लाख रुपये की लागत से बन रहा यह ड्रैगन आकृति के रूप में पंडाल आकार और डिजाइन दोनों दृष्टि से खास है। ड्रैगन की ऊंचाई 40 फी...