एटा, नवम्बर 19 -- फर्जी तरीके से बिल वाउचर बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने प्रधान, पति, पूर्व सचिव सहित अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीटी रोड अस्पताल के सामने निवासी यश गुप्ता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शीतलपुर प्रधान नीलम देवी, पति अवधेश, पूर्व सचिव अतुल कुमार, मिस्त्री सहित अन्य लोगों ने मिलकर तीन लाख छह हजार आठ सौ 45 रुपये हड़पने की नियत से फर्जी, जाली, कूटरचित कर फर्जी बिल वाउचर बनवाए। पीड़ित का भुगतान भी नहीं कर रहे है। आरोप है कि ग्राम पंचायत की धनराशि गबन करने की नियत से महंगे रेट पर बिल वाउचर बनवाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...