मोतिहारी, अप्रैल 23 -- सुगौली, निज संवाददाता। सुगौली-रक्सौल रेलखंड के शीतलपुर में रेल लाइन पार कर रही ट्रैक्टर के पीछे ढूलने से बाइक सवार युवक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पलनवा थाना क्षेत्र के बस्ती सेमरा गांव निवासी जोखू खान का इकलौता पुत्र फैयाज खान(30) बताया जाता है। मृतक अपने ससुराल जगदीशपुर से अपनी पत्नी शबनम खातून व पुत्री अलिफ़ा के साथ बाइक से सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई में ब्याही अपनी छोटी साली के ससुराल चउठारी में जा रहा था। इस दौरान करोड़ों खर्च के बाद भी वहां बना अंडरपास काम नही आया। अधिकारियों की उदासीनता से अंडरपास को मजबूरी में आम लोग दोपहिया सहित अन्य वाहनों को रेल लाइन पार करा ही अपने गंतव्य तक जा पाते है। घटना के वक्त बाइक सवार युवक भी ट्रैक्टर के पीछे रेलवे लाइन पार करने के लिए जा रहा था। उसके साथ...