लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बरेली में आयोजित राज्य स्तरीय समन्वय तैराकी प्रतियोगिता में लखनऊ तैराकी छात्रावास के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। छात्रावास की प्रशिक्षु शीतल, कलावती और कृष्णा ने धमाकेदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। प्रशिक्षक निशीथ दीक्षित के अनुसार 100 मीटर बटरफ्लाई में कृष्णा, 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कलावती और 100 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीते। तीनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर कामयाबी हासिल की और शहर का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक के अनुसार तीनों खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। तीनों का लक्ष्य अब राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...