एटा, दिसम्बर 8 -- सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने आलू उत्पादक किसानों को सूचित किया है कि जिले के सभी 23 शीतगृहों में 08 दिसंबर तक 99 प्रतिशत आलू की निकासी हो चुकी है। इसकी मात्रा एक लाख 80 हजार 112.26 मीट्रि टन है। शेष आलू 1819.32 मीट्रिक टन आलू शीतगृह स्वामियों एवं किसान शीघ्र ही निकाल लें। चूकिं वर्तमान समय में आलू रेट फुटकर भाव 8-10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। नया आलू बाजार में आने पर इसके रेट कम हो जायेंगे। पुराने आलू के अच्छे भाव नहीं मिल पायेगें। उन्होंने शीतगृह स्वामियों और किसानों अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द आलू को निकाल लें। जिससे कि अगले भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की सफाई एवं मशीनों की रिपेयरिंग तथा अन्य कार्य छोटे-मोटे मरम्मत कार्य किये जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कोल्ड स्टोरेज की चेम्बरों की सफाई के दौरान ...