हापुड़, फरवरी 21 -- आलू किसानों को बड़ी राहत मिली है। जनपद के शीतगृहों में इस साल भी आलू भंडारण का शुल्क नहीं बढ़ेगा। लखनऊ में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय में किसान संगठन और शीतगृह एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय हुआ है। उद्यान विभाग ने प्रशासनिक बैठक न होने तक इस तरह के बढ़े दाम प्रभावी नहीं होने का आदेश दिया था। लखनऊ स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के कक्ष में 19 फरवरी को शीतगृह एसोसिएशन और भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जनपद से भाकियू जिलाध्यक्ष पवन हूण भी शामिल हुए थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी आलू भंडारण का शुल्क नहीं बढ़ेगा। पिछले साल वाला शुल्क ही प्रभावी रहेगा। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक वीबी द्विवेदी ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है। जिसका संज्ञान लेकर स्थानी...