देहरादून, नवम्बर 6 -- रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट पूर्वाह्न 11.30 बजे शुभ मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद हो गए है। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया और पांच सौ से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहे। प्रात: काल भगवान तुंगनाथ का मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गया था। इसके पश्चात नित्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई और तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...