बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) निर्णय पर पुर्नविचार और कानूनी हस्तक्षेप की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद निषाद की नेतृत्व में रविवार को सांसद रामप्रसाद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। सांसद रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की आश्वस्त किया कि उनके स्तर से हर संभव सहयोग किया जाएगा और इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में इस बिंदु को उठाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद निषाद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। चाहे नियुक्ति कोई भी हो। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रदेश सहित देश के लगभग 20 लाख शिक्षकों की सेवा, सुरक्षा आजीविका और पदोन्नति पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जिला महामंत्री अटल बिहारी गौड़ ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनिय...