नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- संसद के शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के नतीजों का जिक्र किया। साथ ही कहा कि कई दल पराजय के कारण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान मना जा रहा है कि सरकार 14 विधेयक पेश कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, यह सत्र संसद देश के लिए क्या सोच रही है, क्या करना चाहती है, क्या करने वाली है। इन मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए। चर्चा में ऐसे मुद्दे उठाए। पराजय की निराशा में से निकल कर बाहर आए। दुर्भाग्य दुर्भाग्य है कि कुछ दल तो ऐसे हैं कि वे पराजय को ही नहीं पचा पाते। एक दो दल तो ऐसे हैं कि पराजय नहीं पचा पाते हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे तो लग रहा था कि बिहार के नतीजो...