जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल हुलासगंज के निर्देशानुसार तकनीकी कारणों से 14 दिसम्बर रविवार को 33 केवी फीडर सोनवां एवं हुलासगंज में तथा 21 दिसम्बर एवं अगले साल 18 जनवरी को 33 केवी घोसी इस्लामपुर बराबर एवं खिजरसराय फीडर से होने वाले आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पूरी तरह ठप रहेगा। लोगों को एहतियाती तौर पर सूचित किया जाता है। आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा कर लेंगे। बताया गया कि 50 एवं 20 एमवीए, 132/33 केवी ट्रांसफार्मर एवं ट्रांसमिशन लाइन 132 और 33 केवी लाइन के मेन बुश और ट्रांसफार्मर बुश आदि का शीतकालीन मरम्मती का कार्य अनिवार्य रूप से होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...