हजारीबाग, नवम्बर 26 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। डीवीसी सीएसआर और डीवीसी हॉस्पिटल कोनार डैम के सहयोग से बुधवार को शीतकालीन बीमारियों से बचाव एवं उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य संजय ख्वास, प्रयाग करमाली, डॉ बीएन मंडल, डॉ एजाज अहमद, सीएसआर के कार्यपालक सुनील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात लोगों को ठंड से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 151 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 130 लोगों के अलावा 21 रक्तचाप से संबंधित रोगों के मरीजों की जांच की गई। जांच के पश्चात जरूरतमंद लोगों के बीच दवाईयों का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...