हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए की जिले में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही नए वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किए जाएं। सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा एकत्रित होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम को निर्देश दिए जिलेभर में अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी की जाए। डीएम ने सभी नगर निकायों में स्वच्छता अभियान को लेकर जानकारी प्राप्त की। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी निकाय अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं और स्वच्छता के मानकों को पूरा करने के लिए कार्य करें। पर्यटन अधिकारी को जिले में नए वेडिंग डेस्टिनेशन...