गिरडीह, जनवरी 10 -- गिरिडीह। जिला प्रशासन के द्वारा कड़ाके की ठंड, तेज शीतलहर एवं दिन-रात के तापमान में भारी गिरावट के चलते विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार पुनः अवकाश की घोषणा कर दी गई। ऐसे में विद्यार्थियों की शैक्षणिक निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से बीएनएस डीएवी में वर्चुअल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि अवकाश के समय भी विद्यार्थियों का अध्ययन से जुड़े रहना उनके शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सीबीएसई बारहवीं सत्र 2025-26 की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी हेतु प्रभावी एवं काफी उपयोगी सिद्ध होगी। वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विभिन्न विषयों का पुनरावर्तन, अभ्यास-कार्य एवं संदेश-समाधान कराया जा रहा है। कक्षाएं विद्यालय द्वारा निर्धारित डिजिटल माध्यमों के जरिए नियमित समय...