देहरादून, दिसम्बर 5 -- हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शुक्रवार को शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए को हरिद्वार से रवाना हो गए। इसके एक दिन पूर्व उन्होंने चंडीघाट पर गंगा पूजन कर अपनी यात्रा की विधिवत शुरुआत की थी। हर वर्ष की तरह इस बार भी वह ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा के समापन के बाद शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रारंभ की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा कभी बंद नहीं होती। केवल मौसम के अनुसार देवताओं के पूजन स्थान बदलते हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों में भी ठीक गर्मियों की भांति प्रतिदिन देवताओं की पूजा होती है और शीतकालीन प्रवासस्थलों पर ही चारों धामों का पूजन अर्चन किया जाता है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ज्योतिष पीठ की गद्दी संभालने के बाद वह हर वर्ष इसी परंपरा क...