बागेश्वर, अक्टूबर 8 -- विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में शीतकालीन विद्यालय खेलकूद के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई। इसमें बालक तथा बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरुवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा तथा राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मंडलसेरा की टीम विजेता रही। अंडर-14 बालक वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौना तथा राजकीय इंटर कॉलेज रवांईखाल के बीच हुए मैच में बिलौना की टीम ने जीत दर्ज की। अंडर-19 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर अंजू कालाकोटी, कुलदीप वर्मा, ललित नेगी, कुंवर राम, प्रमोद कुमार, चंदन परिहार, सरि...