लखनऊ, दिसम्बर 18 -- परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के जिले के भीतर और दूसरे जिलों में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगा। अभी तक पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया न शुरू होने से शिक्षक परेशान हैं। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि शीतकालीन अवकाश से पहले पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। जिससे स्थानांतरित शिक्षक शीतकालीन अवकाश में अपने नए विद्यालय में जाकर आसानी से पदभार ग्रहण कर सकें। शिक्षकों को पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों को परस्पर जोड़ा बनाने में कठिनाई होगी। क्योंकि श...