वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। दो शिफ्ट में अलग-अलग विभाग के डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे। 26 दिसंबर से एक जनवरी तक 49 और दूसरी शिफ्ट में तीन जनवरी से नौ जनवरी तक 52 डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। एक साथ इतने डॉक्टरों के छुट्टी पर होने के कारण सबसे ज्यादा इलेक्टिव ओटी प्रभावित हो सकती है। सर्जरी में आठ और एनेस्थिसिया में एक साथ 13 डॉक्टर पर छुट्टी पर रहेंगे। मरीजों को जनवरी के अंतिम सप्ताह में सर्जरी की डेट मिल रही है। सिर्फ सर्जरी ही नहीं गायनोकॉलोजी में भी एक साथ पांच डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगी। वहीं कार्डियो सर्जरी में पहले हाफ में तीन और दूसरे में दो डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। साइकेट्री में तीन, नेत्र में तीन डॉक्टर पहले हाफ में छुट्टी पर रहेंगे। इ...