फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में 19 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल दोबारा खुल गए। लंबे अवकाश के बाद स्कूल परिसरों में एक बार फिर छात्रों की चहल-पहल और रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बच्चे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे, वहीं शिक्षकों ने भी नियमित पढ़ाई का क्रम शुरू कर दिया। अवकाश के दौरान सूने पड़े स्कूल सोमवार को गुलजार नजर आए। सुबह के समय स्कूल गेट पर छात्रों का तांता लगा रहा। कई स्कूलों में शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत किया और अवकाश के बाद उनकी उपस्थिति दर्ज की। कुछ स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को अनुशासन और नियमित अध्ययन के महत्व के बारे में बताया गया। लंबे अवकाश के कारण कई छात्र सहपाठियों और शिक्षकों से मिलकर खासे खुश नजर आए। स्कूल खुलते ही वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां भी ...