अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के 1583 परिषदीय विद्यालय सर्दी के छुट्टी के बाद शुक्रवार को फिर से गुलजार हो गए। करीब 20 दिन की लंबी छुट्टी के बाद विद्यालय खुले तो लेकिन छात्र छात्राओं की संख्या लगभग सभी विद्यालयों में बेहद कम रही। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षण कार्य का जायजा भी लिया। कड़ाके की ठंड ने एक तरफ जहां आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया था, वहीं विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी ठंड के चलते खासी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई थी। इस बीच शुक्रवार को लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर से जिले के 1583 परिषदीय विद्यालय गुलजार हो गए। हालांकि बच्चों की संख्या विद्यालयों में कम रही। कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम कटेहरी, प्राथमिक विद्...