शामली, जनवरी 19 -- शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को जनपद के नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल खुल गए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक परिषदीय, निजी और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खुलते ही लंबे समय से सूने पड़े स्कूल परिसरों में एक बार फिर चहल-पहल नजर आई। गत 31 दिसंबर को शीत लहर और कडाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया था। सर्दी की करीब 19 दिनों की छुट्टियों के बाद सोमवार को सभी स्कूल खुल गए। छुटिटयां बिताकर लौटे छात्र-छात्राएं स्कूल जाते समय काफी उत्साहित दिखाई दिए। कई विद्यालयों में बच्चों की किलकारियों से माहौल गुलजार हो गया। हालांकि पहले दिन कड़ाके की ठंड के चलते कुछ विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन शिक्षक व शिक्षिकाएं समय से विद्यालय पहुंच गए और श...