लखनऊ, अक्टूबर 5 -- वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल और एसी स्पेशल की एसी बोगियों में कॉकरोचों की भरमार है। यात्रियों की शिकायतों के बावजूद समस्या दूर नहीं हो रही है। रातभर बेड पर घूमते कॉकरोचों के डर से यात्री सो नहीं पा रहे हैं। लखनऊ-दिल्ली एसी स्पेशल के यात्री अनिल तिवारी ने बेड पर मौजूद कॉकरोच की फोटो रेल सेवा, रेल मंत्रालय और रेल मंत्री के एक्स पर पोस्ट करते हुए शिकायत की है। बताया कि वह बी-5 बोगी में यात्रा कर रहे हैं। यहां बेड पर कॉकरोच घूम रहे हैं। शिकायत के बाद भी इस समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। कहा कि बोगी में काफी संख्या में कॉकरोच हैं। लखनऊ मेल के सेकेंड एसी कोच नंबर ए-1 के यात्री धनंजय ने भी बेड पर मौजूद कॉकरोच की फोटो रेलवे के एक्स पर पोस्ट की है। फोटो पर लिखा है कि यह है वीआईपी ट्रेन। यात्रियों का कहना है कि बेड पर कॉकरोचों के घू...