वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नि:संदेह जगन्नाथ रथयात्रा का सर्वप्रमुख उत्सव पुरी में होता है, लेकिन काशी के रथयात्रा मेला की मान्यता कम नहीं है। रथयात्रा से ही काशी में मेलों के मौसम की शुरुआत होती है। काशी के इस लक्खा मेला को पूर्व जैसी भव्यता पुन: प्रदान करने की दिशा में कदम उठा लिए गए हैं। यही नहीं अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के बारे में भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही यह कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। यह बातें ट्रस्ट श्री जगन्नाथ जी के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने कहीं। वह बुधवार को महमूरगंज स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि काशी में रथयात्रा की शुरुआत 225 पूर्व पुरी से पदयात्रा करते हुए काशी आए तेजो ब्रह्मचारी ने कर...