पूर्णिया, अप्रैल 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों को शीघ्र ही पेपरलेस बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 तक सभी निबंधन कार्यालयों में दस्तावेजों का निबंधन, खरीद-बिक्री से संबंधित प्रक्रिया और अन्य सभी कार्य डिजिटलीकृत हो जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता, कार्य में तेजी और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है। पेपरलेस निबंधन प्रणाली से न केवल कार्य में गति आएगी, बल्कि नागरिकों को भी सुविधाएं मिलेंगी। आधार-आधारित डिजिटल वेरिफिकेशन, घर बैठे दस्तावेज निबंधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश जैसे कई लाभ इस योजना के माध्यम से प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत आम नागरिकों को अब रजिस्ट्री कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। डिजिटल प्रणाली के माध्यम से जमीन की खरीद-बिक्री के दस्त...