देहरादून, जुलाई 17 -- देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के प्रारंभिक हस्तक्षेप एवं देखभाल केंद्र के चौथे स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, उनके माता-पिता, संस्थान के प्रशिक्षुओं एवं केंद्र से जुड़े विशेषज्ञों ने शिरकत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। एक लाभार्थी के परिजन सनम नेगी को समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया। इस दौरान केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेंद्र ढलवाल ने बताया कि विगत चार वर्षों में केंद्र के माध्यम से 850 से अधिक लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...