भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय की भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटवाने को लेकर डीएम की सख्ती बढ़ती जा रही है। मुख्यालय पर अवैध रूप से लग रही दुकानों को शीघ्र हटवाने का निर्देश डीएम संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में लंबित मुकदमों का स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित निस्तारण के क्रम में न्यायालय के समीप रास्ते पर दुकानदारों द्वारा मुख्यालय की जमीन पर किए गए अतिक्रमण का अवलोकन किए। अतिक्रमणकर्ताओं को हिदायत दिए कि शीघ्र ही अवैध कब्जा को हटवा लें। एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह एवं तहसीलदार अजय कुमार सिंह को निर्देशित किए कि मामले को संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के आधार पर अवैध कब्जा को हटवाया जाए। नरीक्षण में बताया गया कि शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। लेखपाल और तहसीलदार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञा...