बक्सर, मई 22 -- जनता दरबार 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित जनता दरबार में 14 परिवादों की सुनवाई की गई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय में गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने 14 परिवादों की सुनवाई की। इनमें से 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित थे। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज के अपील आवेदन को 15-15 दिनों का तिथि निर्धारित करते हुए शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि अगर ऐसा लगता है कि दाखिल खारिज मेरिट के आधार पर अस्वीकृत किया गया है। तो उन्हें प्रथम सुनवाई में ही संबंधित सीओ को रिवर्ट बैक करेंगे। ताकि संबंधित परिवादी को लाभ मिल सके। इधर, प्राप्त परिवादों में कुछ परिवाद जमीन विवाद से संबंधित थे। जिसमें संबंधित एसडीएम को निर्देश द...