आजमगढ़, मई 22 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला पोषण, कंवर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां तत्काल डीपीआरओ, डीपीओ और बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान आपस में समन्वय स्थापित कर बैठक करें। तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि डीसी मनरेगा से समन्वय स्थापित कर मनरेगा के बजट से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराएं। लर्निंग लैब की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ कराएं। जिलाधिकारी ने सैम-मैम श्रेणी के बच्चों की समीक्षा ...