सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार को आंबेडकर सभागार में पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपूर्ण अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर भूमि चिन्हित नहीं है एसडीएम से मिलकर भूमि चिन्हित कराकर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि आरआरसी सेंटर को संचालित कराएं। बैठक में सीडीओ जयेंद्र कुमार, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...