समस्तीपुर, मई 28 -- सरायरंजन। नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के प्रांगण में बने रहे भवन की ढलाई का काम मंगलवार को पूरा हो गया। निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव कुमार ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिफॉर्म फंड से इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण में करीब 60 लाख की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। भवन के ढलाई के अवसर पर विधि झ्रविधान के साथ पूजा अर्चना की गई व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर महंत शिवराम दास, न्यास समिति के सचिव नंद कुमार झा, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ .जी. सी. कर्ण, बबलू चौधरी, शिवनाथ झा,महेंद्र झा, अभिराम झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...