मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया। एमजीसीयू में यह योग सत्र चाणक्य परिसर में प्रातः 6:15 बजे आयोजित किया गया। इस सत्र का नेतृत्व योग गुरु शैलेन्द्र व पूजा ने किया। जिन्होंने प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लगभग 80 छात्र, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस दौरान, कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने योग को समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति का एक प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने घोषणा की कि एमजीसीयू परिसर में शीघ्र ही नियमित योग कक्षाएं आरंभ की जाएंगी, ताकि योग को विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के दैनिक जीवन में शामिल किया जा सके। उन्होंने प्र...