देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पंडा-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान बाबा मंदिर की व्यवस्थाओं के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न कार्यों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सदस्यों व प्रतिनिधियों से उनके सहयोग और विचारों से उपायुक्त अवगत हुए। मौके पर डीसी ने कहा कि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हम सभी को मिलकर पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सभी के जन सहयोग से सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में एक सुखद अनुभूति दी जा सके। साथ ...