गंगापार, नवम्बर 23 -- पत्रक भरकर शीघ्र जमा करने के निर्देश के साथ मोहल्लों में पहुंच कर बीएलओ मतदाताओ को उनके पूरे परिवार का पत्रक दे रहे हैं। साथ ही यह निर्देश भी दिया जा रहा है कि शीघ्र ही फार्म भरकर जमा कर दें। खबर प्रकाशित होने के बाद विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मांडा खास में रविवार को विभिन्न वार्डों नियुक्त बीएलओ पहुंचे। बीएलओ के आने की जानकारी होते ही तमाम ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने बीएलओ से पत्रक लेकर अपने अपने घर के फार्म खुद खोजना शुरू कर दिया। मांडा खास वार्ड पांच में ग्रामीण मतदाता सुनील कुमार यादव ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने घर का फार्म जब भरकर और फोटो लगाकर संबंधित बीएलओ को दिया, तो सर्वर की कमी के चलते बीएलओ के काफी परेशान होने के बाद किसी तरह उनका फार्म रिसीव हो पाया। सर्वर के कमी की शिकायत तमाम ...